जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम के सभी गेट अब पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। इसका सीधा असर पाकिस्तान पर पड़ने वाला है, क्योंकि वहां जाने वाला पानी अब रोका जा चुका है। भारत ने साफ संदेश दिया है — खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे! पाकिस्तान की हरकतों का जवाब अब सिर्फ सीमा पर नहीं, पानी की एक-एक बूंद से भी दिया जाएगा। विशेषज्ञों की मानें तो बगलिहार डैम के गेट बंद होने से सिंधु जल संधि के तहत मिलने वाला पानी भी सीमित हो सकता है, जिससे पाकिस्तान में

खेती और पेयजल संकट खड़ा हो सकता है। ये फैसला बताता है कि भारत अब हर मोर्चे पर मज़बूती से जवाब देने के लिए तैयार है — चाहे वो सुरक्षा हो, या जल नीति। जय हिंद!