विश्व भारती जनसेवा संस्थान के प्रतिनिधिव मंडल आज माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से आज बैठक किए इस बैठक में संस्थान के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जनार्दन मिश्रा.संस्थान के राष्ट्रीय सचिव श्री नागेंद्र कुमार कुशवाहा संयुक्त सचिव श्री अशोक कुमार राम. उप सचिव श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ओर रेजिना सुचिता कच्छप मौजूद थे संस्थान के राष्ट्रीय सचिव श्री नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि झारखंड में जल्द से जल्द जांच आयोग का गठन किया जाय.सहारा पीड़िती

परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाय.माननीय सुप्रीम कोर्ट में विश्व भारती जनसेवा संस्थान की लगी याचिका में हस्तक्षेप याचिका जल्द से जल्द झारखंड सरकार की ओर से लगाया जाय इन सभी मांगो पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जांच आयोग का गठन जल्द होगा और सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका भी जल्द झारखंड सरकार दाखिल करेगा ओर मुआवजा भी जल्द बांट दिया जाएगा। नागेंद्र कुमार कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान।