पाकुड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं पाकुड़ नगर परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में शिविर दुसरे दिन भी आयोजन अम्बेडकर चौक पाकुड़ में किया गया। जिसमें तीन ट्रेंड रिन्यू,एक नवीकरण से सात हजार तीन सौ साठ एवं होल्डिंग टैक्स से एक लाख बारह हजार अड्सठ रूपये कुल एक लाख उन्नीस हजार चार सौ अट्ठाइस राजस्व नगर परिषद् पाकुड़ को प्राप्त हुआ। पाकुड़ नगर परिषद् प्रशासक अम्ररेन्द्र चौधरी का शिविर में जोरदार स्वागत किया गया। पाकुड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल जैन, सचिव संजीव

कुमार खत्री,सह सचिव बृज मोहन साह, सुरेश बाकलीवाल,संतोष केजरीवाल, प्रवीण जैन एवं नगर परिषद् से राजस्व निरिक्षक सौरव कुमार, बसन्त प्रजापति, नगर प्रबन्धक मृत्युंजय पाण्डेय, टीम लीडर देवाशीष गोस्वामी, मुकेश, राजू, देवजीत, प्रभास सरकार मुख्य रूप से उपस्थित थे।