आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस अहम दौरे के दौरान उन्होंने वायुसेना के जांबाज़ अफसरों से ब्रिफिंग ली और सीमा पर तैनात वीर जवानों से सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा तैयारियों की गहन समीक्षा की और जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा—”जो दुश्मन भारत की तरफ

आंख उठाएगा, उसका जवाब सिर्फ ज़मीन से नहीं, आसमान से भी दिया जाएगा।” पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब देश की सीमाओं पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। उनका यह स्पष्ट संदेश है कि भारत हर मोर्चे पर तैयार है और अपनी संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा।