
कलिकापुर में रविवार को ग्यारह वर्षीय बच्चा आक्रो दास, शिव तल्ला पोखर में नहाने के दौरान डूब गया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कल ही शव की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी प्रयाग दास ने बताया कि उन्होंने भी आज सोमवार को करीब 12 बजे से लेकर 2 बजे तक खुद पोखर में उतरे और करीब 3 घंटे तक शव की तलाश की। आखिरकार पुलिस की कोशिश रंग लाई और करीब 4.30 बजे शाम को शव को स्थानीय गोताखोरों के द्वारा खोज लिया गया। मौके पर अवर निरीक्षक राहुल गुप्ता और सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी पर मौजूद थे।