दिल दहला देने वाला हादसा भोपाल से सामने आया है। एक स्कूल बस ने सिग्नल पर खड़े 8 से ज़्यादा वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा CCTV में कैद हो गया।

इसमें एक महिला डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट और बीमा दोनों ही एक्सपायर हो चुके थे। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।