तृणमूल कांग्रेस कार्यालय मे चल रहा किराने की दुकान,कार्यकर्त्ताओं मे आक्रोश

तृणमूल कांग्रेस कार्यालय मे चल रहा किराने की दुकान,कार्यकर्त्ताओं मे आक्रोश

आसनसोल नगर निगम के 36 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के शिशु बागान इलाके के पीएम मालिया रोड के सियारसोल राज हाई स्कूल के निकट टीएमसी के एक कार्यालय को किराने की दुकान चलाने के लिए दे दिया गया है स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता सुभाष बनर्जी के खिलाफ यह आरोप स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता ही लगा रहे हैं। इस बारे में जब हमने स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता अभिमन्यु भगत ने कहा कि उसे क्षेत्र में टीएमसी का कार्यालय था जिसे सुभाष बनर्जी ने किराने की दुकान चलाने के लिए एक व्यक्ति को दे दिया है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और उन्होंने कहा कि वह टीएमसी का कार्यालय है और वहां पर टीएमसी कार्यालय ही रहना चाहिए वहां पर किराने की दुकान चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती उन्होंने बताया कि इस बारे में जब उन्होंने किराने की दुकान चलाने वाले दुकानदार से बात की तो उन्होंने बताया कि सुभाष बनर्जी ने उन्हें टीएमसी पार्टी कार्यालय में किराने की दुकान चलाने की अनुमति दी है हालांकि अभिमन्यु भगत का यह कहना है कि सुभाष बनर्जी को कोई अधिकार नहीं है कि वह टीएमसी पार्टी कार्यालय को किराने की दुकान चलाने के लिए दे दें अभिमन्यु ने बताया कि जब इस बारे में सुभाष बनर्जी से स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बातचीत की तो उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी और बहस हुई वहीं एक और टीएमसी कार्यकर्ता मुन्ना केसरी ने कहा कि इस तरह से टीएमसी पार्टी कार्यालय को किराने की दुकान चलाने के लिए देना उचित नहीं है और वह चाहते हैं कि वहां पर कार्यालय जैसे था

वैसे ही कार्यालय ही रहे और किराने की दुकान को कहीं और स्थानांतरित किया जाए दोनों का ही कहना था कि जो दुकानदार वहां पर किराने की दुकान चला रहे हैं उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुभाष बनर्जी को ही करनी होगी लेकिन किसी भी हालत में पार्टी कार्यालय में किराने की दुकान चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती वहीं इस बारे में उन्होंने स्थानीय चेयरमैन को जानकारी देने की बात कहीं दूसरी तरफ हमने जब इस बारे में पार्टी कार्यालय में दुकान चला रहेदुकानदार अजय तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी दूसरी जगह पर दुकान थी लेकिन वहां पर कुछ समस्या आने की वजह से उन्होंने सुभाष बनर्जी से अनुरोध किया था और सिर्फ दो या तीन दिन ही हुए हैं यहां पर दुकान चलाते हुए उन्होंने कहा कि यह एक अस्थाई इंतजाम है और यहां पर चला रहे हैं उन्होंने कहा कि टीएमसी जनता की भलाई के लिए काम करती है और इस तरह से देखा जाए तो सुभाष बैनर्जी ने एक जरूरतमंद का भला ही किया है। दूसरी तरफ जब हमने सुभाष बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने संपर्क करने से इनकार कर दिया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *