हरिपुर बाजार स्थित शिव मंदिरा प्रांगण में पांडवेश्वर के पूर्व विधायक भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी द्वारा पूजा अर्चना किया गया।वही इस दौरान उपस्थित लोगों को प्रसाद सहित हनुमान चालीसा पाठ पुस्तक का वितरण किया गया।मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के दौरान भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि सोमवार का दिन भोले बाबा की पूजा अर्चना कर देश के जवानों तथा क्षेत्र की जनता की सलामती की कामना किया गया।उन्होंने कहा कि देश के लिए लड़ रहे सैनिकों तथा उनके परिवार की सुख शांति की कामना करते हुए पूजा अर्चना किया गया।वीर सैनिकों के पराक्रम तथा उनके परिवार के लोगों के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए तथा देश के जवानों में देशभक्ति का जज्बा कायम रहे इसकी कामना करते हुए पूजा अर्चना किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान शिव से प्राथना किया गया कि वो न्याय करें जो सही है जो सच्चा है उसकी शक्ति को बढ़ाईये और जो गलत है सच्चा नहीं है

उसकी शक्ति को घटाइए।वही कौन सही है और कौन गलत यह भगवान तथा जनता जनार्दन पर छोड़ दिया जाए।जनता के उम्मीदों पर खरा उतरे है तो सही है अन्यथा बदलाव होगी।इस दौरान भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी द्वारा सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोयला,लोहा,सट्टा,बालू चलेगा तो तृणमूल कांग्रेस का पार्टी ऑफिस चलेगा है।वही ये सभी गैर कानूनी काम बंद हो जाएंगे तो तृणमूल कांग्रेस का पार्टी ऑफिस बंद हो जाएगा।उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का सांस चलता है ऐसे असामाजिक कार्यों के बदौलत।वही ये अवैध कारोबार बंद हो जाएगा तो तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का सांस बंद हो जाएगा।इस दौरान पूर्व विधायक जीतेन्द्र तिवारी नें लोगों में हनुमान चालीसा बांटी।इस दौरान कुल 100 लोगों में हनुमान चालीसा का वितरण किया गया।इस दौरान युवा नेता संजय यादव,विक्की चौरसिया,उमेश यादव,वेणुधर मंडल,विकाश बाध्यकर,रविन्द्र यादव, अहसान सेख सहित सभी भाजपा सदस्य उपस्थित रहें।