
गोमो स्टेशन पर रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाबा धाम एक्सप्रेस में सवार होने के प्रयास में एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गई। हादसे में महिला के बाएं पैर में चोट आई। मौके पर पहुंचे रेल चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया। वहीं दूसरी ओर, पटना–हटिया सुपर एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी से एक अज्ञात महिला का शव मिलने से स्टेशन पर सनसनी फैल गई। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रुकी, आरपीएफ और रेलकर्मियों ने बोगी की तलाशी लेकर शव को बाहर निकाला। मामले की जांच जारी है।