भोपाल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवकों पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने और व्हाट्सएप स्टेटस पर ऐसे संदेश डालने का आरोप है। मामले की जानकारी मिलते ही भोपाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने सार्वजनिक तौर पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी और जांच शुरू कर दी है।

इस घटना को लेकर आमजन में काफी आक्रोश है।इससे पहले झारखंड और कर्नाटक में भी ऐसे ही कुछ मामले सामने आए थे, जिनमें जांच प्रक्रिया जारी है। हर राज्य की कानून-व्यवस्था अलग होती है, लेकिन देश विरोधी नारों पर सख्त कार्रवाई की मांग पूरे देश में उठ रही है।