
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए बिहार के लाल, BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज पटना लाया गया। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए नेताओं, अफसरों और आम जनता का सैलाब उमड़ पड़ा।बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री नितिन नवीन, और RJD नेता तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद इम्तियाज ने सीमा पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।पूरे पटना में मातम का माहौल है, लेकिन साथ ही गर्व भी कि बिहार ने एक सच्चा सपूत खोया है जिसने देश की रक्षा में जान दे दी। सरकार ने शहीद के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।