जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में शहीद हुए सूबेदार मेजर पवन कुमार को उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। गांव की मिट्टी में समाते वक्त हर आंख नम थी और पूरा गांव फूट-फूट कर रो पड़ा।सूबेदार मेजर पवन कुमार की शहादत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। गांव वालों ने “भारत माता की जय” और “पवन कुमार अमर रहें” के नारों के बीच उन्हें अंतिम सलामी दी।

सैनिक की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। शहीद के साहस और बलिदान को सलाम करते हुए प्रशासन ने परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।