
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले से एक अहम वीडियो सामने आया है, जिसमें चेनाब नदी पर बने सलाल बांध के पांच गेट खुले हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो आज सुबह 6:15 बजे शूट किया गया। गेट खुलने के साथ ही चेनाब नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ता दिखा, जिससे आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने निचले क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने और नदी के किनारे न जाने की हिदायत दी है। सलाल बांध, जो राज्य की प्रमुख जलविद्युत परियोजना है, में मानसून के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है। गेट खोलने का निर्णय जल का दबाव नियंत्रित करने के लिए लिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन पूरी निगरानी बनाए हुए है।