एनएच 91 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोग बुरी तरह फंस गए। यह दर्दनाक हादसा दादरी थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बिना वक्त गंवाए राहत कार्य शुरू किया। कार के पार्ट्स को काट-काट कर घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत

गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत बता गया।