सुबह के 4 बजे थे… अंधेरे में भारत की आकाश शक्ति ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस को निशाना बनाकर ऐसा प्रहार किया, कि दुश्मन अब खुद अपनी तबाही की कहानी सुना रहा है। न हमले का शोर था, न कोई चेतावनी – सीधा एक्शन! भारतीय वायुसेना ने सटीक निशाना साधते हुए पाकिस्तान की नींद उड़ा दी। वहां की मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर खुद पाकिस्तानी नागरिक कह रहे हैं – “हमें बर्बाद कर दिया गया है।” ये हमला सिर्फ जवाब नहीं था, ये एक संदेश था – भारत अब चुप नहीं बैठता। जो आंख उठाएगा, उसे जवाब भी मिलेगा… वो भी मुंहतोड़।
भारत का करारा प्रहार: तड़के 4 बजे पाकिस्तान के 3 एयरबेस तबाह |
