
कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार की अध्यक्षता में एक बैठक जिसमें जिले के कार्यकर्ता समेत पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। झारखण्ड प्रदेश महासचिव ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में अपनी योगदान सुनिश्चित करे व लोगों की समस्या के समाधान हेतु सहयोग करे। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम जनों को साझा करे ताकि जिससे वंचित लोगों तक सरकार का लाभ पहुंच सके। बैठक में पंचायतों में खाली पड़े अध्यक्ष,उपाध्यक्ष या सचिव के पद को भरने व पंचायत कमेटी के पुनर्गठन के भी निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित पाकुड़ पर्यवेक्षक अशोक दास ने कई अहम जानकारियां साझा किया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष मनसारुल हक, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला महासचिव मनिता कुमारी, महिला जिलाध्यक्ष शहनाज बेगम, युवा जिलाध्यक्ष बिलाल शेख, ओबीसी जिलाध्यक्ष आमिर हमजा उपस्थित थे।