धनबाद में 10 मई 2025 से बैंकमोड़ रेलवे ओवरब्रिज के बाँये हिस्से की मरम्मत शुरू की जा रही है। पथ निर्माण विभाग के अनुसार, श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने वाले लेन पर कार्य होगा, जिसके चलते ओवरब्रिज का बाँया लेन अगले आदेश तक बंद रहेगा। यातायात को सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। अब वाहन हीरापुर, बरमसिया पुल, हावड़ा मोटर्स, धनसार चौक होते हुए या बिनोद नगर होकर बैंकमोड़ पहुंचेंगे।

बरमसिया से रणधीर वर्मा चौक की ओर जाने वाले वाहन मजार रोड, जीआरपी कैंप, पम्पु तालाब होकर गुजरेंगे। ओवरब्रिज से भारी मालवाहक वाहनों और यात्री बसों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। बोकारो की ओर जाने वाली बसें अब सिटी सेंटर, मेमको मोड़ से जाएंगी, जबकि बोकारो से आने वाले भारी वाहन कतरास होकर धनबाद पहुंचेंगे। स्कूल बसों को वैकल्पिक रास्तों से अनुमति दी गई है।