पंजाब के पठानकोट शहर में देर रात एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन के ज़रिए सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की गई। सेना और पुलिस ने तत्काल संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले में गतिज (kinetic) और गैर-गतिज (non-kinetic) क्षमताओं का इस्तेमाल कर खतरों को तुरंत निष्क्रिय कर दिया गया। सेना की मुस्तैदी से बड़ा हमला टल गया, लेकिन पाकिस्तान की ओर से जारी यह ड्रोन युद्ध नई चिंता पैदा