पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पांशिउली हाई स्कूल की छात्रा श्रीपर्णा मंडल ने इस वर्ष की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में पश्चिम बर्दवान जिला में प्रथम स्थान तथा राज्य में संभवतः दसवां स्थान प्राप्त कर पांडवेश्वर तथा जिले का नाम रोशन किया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई संदेश भेजकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वही पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती उन्हें शुभकामना संदेश देने के लिए उपस्थित थे। इस अवसर पर पांडवेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के सामुदायिक विकास अधिकारी (बीडीओ) अर्घ्य मुखर्जी, पश्चिम बर्दवान जिले के शिक्षा विभाग के एडीआई और अन्य सरकारी अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस संदर्भ में विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, श्रीपर्णा की सफलता से पांडवेश्वर विधानसभा उत्साहित है। उसने हमें सम्मानित किया है. हमें उस पर गर्व है. मैंने उसे उच्च शिक्षा की सामग्री खरीदने के लिए 50,000 रुपये दिये। एक लैपटॉप भी उपलब्ध कराया गया है। विधायक ने कहा कि वह आने वाले दिनों में उनकी उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक खर्च उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।