सेना ने बताया कि 8 और 9 मई की रात, पाकिस्तान की सेना ने एलओसी और पश्चिमी सीमा पर कई ड्रोन हमले, मिसाइल हमले और संघर्षविराम उल्लंघन किए। जवाब में भारतीय सेना ने सभी ड्रोन हमलों को नाकाम किया और सीएफवी (Ceasefire Violation) का मुंहतोड़ जवाब दिया।सेना द्वारा जारी फुटेज में पाकिस्तान के कई ड्रोन, मिसाइल और ठिकानों को ध्वस्त होते हुए देखा जा सकता है। फाइटर जेट्स की तैनाती और सटीक स्ट्राइक्स भी दिख रही हैं।बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी।

इसी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और पीओके समेत 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। अब पाकिस्तान बौखलाहट में भारत के सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना उसकी हर साजिश को नाकाम कर रही है। दुनियाभर में इस ऑपरेशन को लेकर चर्चा तेज़ है। भारत एक बार फिर दिखा रहा है कि वह आतंक के खिलाफ कठोर, निर्णायक और तैयार है।