भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच जल नीति को लेकर बड़ा कदम सामने आया है। शुक्रवार को भारत ने जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी पर बने दो बड़े डैम — बगलिहार और सलाल — के गेट खोल दिए हैं। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने इन डैम के गेट बंद कर दिए थे, जिससे चिनाब नदी का जलप्रवाह पूरी तरह थम गया था और नदी सूखने लगी थी। लेकिन अब बारिश के बाद डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण रामबन स्थित बगलिहार डैम के दो और रियासी स्थित सलाल डैम के तीन गेट खोले गए हैं। घटनास्थल से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे चिनाब नदी में फिर से प्रवाह लौट आया है।बता दें कि भारत ने सबसे पहले सिंधु नदी का पानी रोका था,

और इसके बाद चिनाब नदी के डैम बंद किए गए थे। भारत ने आतंकी हमले के जवाब में सिंधु जल संधि को प्रभावी रूप से निष्क्रिय करते हुए यह कदम उठाया था। यह वही सिंधु जल संधि है, जिसे 1960 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने हस्ताक्षरित किया था। इसे विश्व बैंक की मध्यस्थता में दोनों देशों के बीच पानी बांटने के ऐतिहासिक समझौते के रूप में देखा जाता है।भारत के इस जल-कूटनीतिक कदम से पाकिस्तान में हलचल तेज़ है।