रानीगंज। मंगलवार देर रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई के बाद देशभर में खुशी का माहौल है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में की गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद की रानीगंज शाखा की ओर से सीताराम मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद एक रैली मंदिर से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नेता स्टैचू पहुँची। वहाँ सिंदूर खेला गया और राहगीरों को मिठाइयाँ बाँटी गईं। साथ ही आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया और सड़क पर पाकिस्तान का झंडा लगाकर “पाकिस्तान मुर्दाबाद”

के नारे लगाए गए। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद मध्य प्रांत के सह-सभापति मनोज सराफ, बजरंग दल के संयोजक लालू शर्मा, आसनसोल जिला के युवा संपादक अभिक मंडल, शुभम राऊत, मनोज राऊत, संजय नाथ, मनीष यादव, दुर्गा वाहिनी की रूपा राम, इशा चक्रवर्ती, प्रेरणा रजक, अर्चिता साव समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ इस कड़े संदेश को लेकर जनमानस में उत्साह और समर्थन देखा गया।