पाकिस्तान द्वारा भारत के 15 प्रमुख शहरों—दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर, जयपुर, लखनऊ सहित—पर मिसाइल, ड्रोन और साइबर हमलों की बड़ी साजिश भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दी है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 13 ड्रोन भारतीय वायुसेना ने हवा में ही मार गिराए, जबकि दो साइबर अटैक को भारतीय साइबर कमांड ने ब्लॉक कर दिया। सुरक्षा बलों ने इलेक्ट्रॉनिक इंटरसेप्शन के जरिए दो पाकिस्तानी मिसाइलों को लॉन्च से पहले ही निष्क्रिय कर दिया। मुंबई में देखे गए संदिग्ध ड्रोन को भी समय

रहते एंटी-ड्रोन यूनिट्स ने नष्ट किया। कहीं कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। देशभर में सतर्कता बरकरार है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा—”भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।” वहीं पाकिस्तान की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सेना हाई अलर्ट पर है।