सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जेएसएलपीएस के सखी मंडल की सब्जी और पौधशाला प्रबंधन बारह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन निदेशक आर्सेटी पाकुड़ राजेश कुमार मिश्रा,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पलाश प्रवीण कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्धन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राजेश कुमार मिश्रा ने दीदियों को संबोधित करते हुए सब्जी खेती प्रशिक्षण के महत्व को बताया व प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनने का सलाह दिया।प्रवीण मिश्रा ने शुभकामना देते हुए स्वरोजगार करने की सलाह दी।जीवन स्तर को सुधार करने में प्रशिक्षण के महत्त्व को बताया। वर्तमान समय में हुनर के महत्व को बताते हुए आर्थिक रूप से स्वनिर्भर होने के महत्व पर प्रकाश डाला।अमित बर्धन ने कहा कि वर्तमान ग्रामीण भारत में कृषि एक महत्वपूर्ण आर्थिक साधन हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में कृषि को अपनाकर स्वरोजगार कर सकते है। कृषि की मूलभूत जानकारी के अलावा कुछ

विशेष तकनीकी जानकारी की आवश्यकता होती हैं जिसे प्रशिक्षण के मध्यम से सीख सकते हैं। इसी दृष्टिकोण से आर्सेटी कृषि आधारित प्रशिक्षण को संचालित करते हैं जिसका लाभ प्राप्त कर दीदियां स्वरोजगारी बन सकते हैं। आर्सेटी पाकुड़ द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण को प्राप्त कर जिला की युवाओं और सखी मंडल की दीदियां लाभान्वित हो रही हैं। सब्जी खेती के साथ साथ विपणन, उदमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ आर्सेटी पाकुड़ द्वारा आयोजित पलाश जेएसएलपीएस के सखी मंडल के सभी छह प्रखंड के दीदियों का सॉफ्ट टॉयज मेकिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें सफल 32 प्रशिक्षुओं को निदेशक आर्सेटी पाकुड़ राजेश कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पलाश जेएसएलपीएस प्रवीण कुमार मिश्रा और वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्धन द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र दिया गया।