भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने झामुमो नेता के द्वारा आदिवासी की जमीन को जबरन कब्जा किए जाने के बाबत प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए कहा कि पाकुड़ नगर के धनुषपूजा में बबलू बास्की की जमीन को झामुमो नेता समद अली जबरदस्ती कब्जा करने के लिए षडयंत्र कर रहे हैं। पाकुड़ नगर के धनुषपूजा इलाके के मौजा संख्या 79 के दाग संख्या 509 में 3 बीघा 19 कट्ठा 5 धुर जमीन भुजु बास्की के नाम पर दर्ज है और उनके परपोते बबलू बास्की उक्त संपत्ति के उत्तराधिकारी हैं। उनके जमीन को झामुमो के नेता समद अली जबरदस्ती कब्जा करने के लिए बाहुबल का उपयोग कर रहे हैं।झामुमो के नेता समद मियां सत्ता के नशे में चूर होकर एक असहाय आदिवासी परिवार को

डरा धमका कर उनके अधिकारों का हनन कर रहे हैं। हेमंत राज में झामुमो के जिलाध्यक्ष आदिवासी परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। स्थानीय जिला प्रशासन भी बबलू बास्की की बात नहीं सुन रहे हैं। झामुमो के नेता और कार्यकर्ताओं की दबंगई से पूरा जिला त्राहिमाम है। हेमंत सोरेन की 2.0 सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी तंत्र हताश और लाचार लग रहा हैं।समाज के सजग़ प्रहरी होने के नाते भाजपा हेमंत सरकार एवं झामुमो के भ्रष्टाचार के षडयंत्र को जनता के बीच ले जाएगी।