
पांडर पाला के लोगो में भड़का आक्रोश। जी हां बात उसी पांडर पाला की हो रही है जिसने पिछले मुहर्रम में देखी थी भयानक काली रात । धनबाद के भूली मोड स्थित पांडर पाला में पिछले मुहर्रम में दंगाइयों ने जो उपद्रव मचाया था किसी से छुपी नहीं है और जिसके जख्म आज भी नहीं भरें । कल दिनांक 6 मई दिन मंगलवार को सायं काल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में यहां के लोगों ने एक विशाल मशाल जुलुश निकाल कर पाकिस्तानी आतंकवादियों के प्रति अपनी रोष प्रकट की यह मशाल जुलुश पांडर पाला से पैदल मार्च करते हुए विनोद बिहारी चौक, बरवाअड्डा तक पहुंच कर समाप्त हुई जुलुश में पांडर पाला के लोगो के साथ साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल थे। उनका कहना था कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द उसका बदला ले। शायद सरकार ने भी उनकी मांग को सुनकर रात के करीब दो बजे ऑपरेशन सिंदूर कर ही दिया। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के विनोद बिहारी चौक से।