धनबाद: मंगलवार को कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय, झरिया में स्कूल रुआर 2025 नामांकन अभियान का शुभारंभ हुआ। झरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक रागिनी सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं. विधायक ने रानी कुमारी, खुशी कुमारी और आरुषि कुमारी का कक्षा छह में नामांकन करवाया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय गरीब, पिछड़े, वंचित और किसी कारणवश शिक्षा से वंचित बच्चियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने का एक प्रभावी माध्यम है। इससे पूर्व, विद्यालय की छात्राओं ने

झरिया विधायक को सलामी दी और स्कूल वार्डेन पुतुल कुमारी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर झरिया के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रखंड साधनसेवी अजय पाल, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, शिक्षिकाएँ सुनीता साव, सिंधु कुमारी, सुजाता शेट्टी, अरविन्द आदि उपस्थित थे।