फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरी तपसा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। गांव निवासी मुनेश्वर यादव के छोटे पुत्र अशोक यादव की 7 मई को तिलक सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के मथुरापुर से आने वाली थी और शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। मगर उससे पहले 5 मई की शाम एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। जानकारी के अनुसार, अशोक यादव शाम को घर से टहलने के लिए निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजन उन्हें ढूंढने लगे और लगातार मोबाइल पर भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन शाम 7 बजे के बाद से उनका फोन बंद हो गया था। चूंकि गांव में उस दिन दो अन्य तिलक भी आए हुए थे, इसलिए परिजनों ने सोचा कि वह उन्हीं में व्यस्त होंगे। लेकिन 6 मई की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो उन्होंने कुएं के पास अशोक कुमार को

अचेत अवस्था में देखा। जब पास जाकर उन्हें जगाने की कोशिश की गई, तब पता चला कि वह मृत हैं। यह दृश्य देखकर गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना तत्काल फतेहपुर थाना को दी गई। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित जांच और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया है। पूरे गांव में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं, और परिजन सदमे में हैं।