कैमूर में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, दोनों को चिंता जनक हालत में किया गया बनारस रेफर, एक को पीठ में तो दूसरे को पेट में लगी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस एंकर – बड़ी खबर कैमूर से जहां अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, जहां दोनों युवकों को चिंता जनक हालत में इलाज के लिए किया गया बनारस रेफर, एक को पीठ में तो दूसरे को पेट में लगी गोली, पैसा की लेन देन को लेकर घटना को दिया गया अंजाम, सूचना मिलते ही पुलिस ने एक को लिया हिरासत में और मामले की जांच में जुटी, घटना स्थल से एक खोखा बरामद इसपर जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मर्ची गांव में दो पक्षों में गोली बारी की घटना हुई है जिसमें दो लोगों को गोली लगा है, इस मामले में दोनों पक्ष के लोग रिश्तेदार ही बताए जाते हैं, मामला यह है कि एक के द्वारा दूसरे पक्ष को 54 हजार रुपए दिया गया था, जहां दूसरे पक्ष के द्वारा पैसा नहीं दिया गया, जिसके बाद कल एक शादी में दोनों पक्ष के लोग जुटे हुए थे जहां उनमें बकझक हो गया था,जिसको लेकर यह वारदात हुआ. बताया जाता है कि एक पक्ष के बमबम पांडेय के द्वारा ईश्वर पांडेय को 54 हजार रुपए दिया गया था जिसे ईश्वर पांडेय द्वारा नहीं लौटाया जा रहा था,

वहीं इस बकझक के बाद ईश्वर पांडेय और संटू पाठक द्वारा सुंदरी गांव के पुल के पास बलाया गया कि वहां आओ पैसा का हिसाब कर लिया जाएगा, जहां यह लोग पहले से ही अवैध हथियार लिए हुए थे. वहीं जब बमबम पांडेय वहां अपने साथी अंतू यादव के साथ पहुंचे जहां दोनों पक्ष से झड़प हुआ इसी दौरान ईश्वर पांडेय और संटू पाठक के द्वारा गोली चला दिया गया, जिसमें बमबम पांडेय को पेट में गोली लगी है एवं अंतू यादव को पीठ में गोली लगा है, जहां दोनों को इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. पुलिस के जांच में घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है वहीं पुलिस के डर से दोनों आरोपी छिपे हुए थे जिसमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और दूसरे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है, सभी मर्ची गांव के ही निवासी है।