कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा पंचायत के सरैया गांव में बीते एक माह से चोरी किए गए मासूम बच्चे का पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। इधर मासूम बच्चे की मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। मासूम बच्चे को पाने के लिए मां बेचैन है और रो-रो कर बेहोशी की हालत में पड़ जा रही है। गौरतललब हो कि बीते 13 अप्रैल को कर्मनाशा बाजार से सरैया गांव निवासी विक्की यादव के 18 माह का पुत्र आर्यन यादव को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था, वही इस मामले में बच्चों की मां के द्वारा दुर्गावती थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई थी। बेसुध पड़ी मां का कहना है कि मेरे मासूम बच्चे की चोरों द्वारा चोरी किए गए लगभग एक माह होने वाला है लेकिन अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई। मैं अपने बच्चों को पाने के लिए डर-डर की ठोकरे खा रही हूं लेकिन इस मामले पर पुलिस सब कुछ भी ध्यान नहीं है।

इसके पहले मैं मर जाऊंगी तो सारा जिम्मेदार पुलिस बनेगी। वहीं इस मामले में खजुरा पंचायत के मुखिया संजय मल्होत्रा भी काफी आक्रोश में दिखे। मुखिया संजय मल्होत्रा ने बताया कि बच्चे की मां मेरे पास मदद के लिए आई थी। मैं हर संभव मदद का आश्वासन दिया और मुझे इस बात का दुख है कि लगभग एक माह होने वाला है और मासूम चिराग का कुछ भी पता नहीं है इस मामले में पुलिस का भी ध्यान कहीं और है। मैं अल्टीमेटम देता हूं कि जल्द से जल्द पुलिस चोरी किए गए मासूम चिराग का उद्भेदन करें और मां को सुपुर्द करें,अगर इस मामले में पुलिस फेल साबित होती है तो मैं बाध्य होकर थाने का घेराव करूंगा,साथ हीं साथ उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाऊंगा. वही इस संबंध में दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जल्द ही बच्चे चोरी का उद्वेदन होगा ।