पाकुड़ मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 204/2024, दिनांक 22.09.2024, धारा 127(2),103(1),3(5) भारतीय न्याय संहिता के प्राथमिकी अभियुक्त मंजारूल शेख, उम्र करीब 33 वर्ष, पिता मोस्तुफा शेख उर्फ मोसतु शेख, ग्राम जामतल्ला, थाना पाकुड़ (मु०), जिला पाकुड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। यह काण्ड वादी जहाँगीर शेख, पिता स्वo अताबुल शेख, साo कांकरबोना, थाना पाकुड़ (मु०), जिला पाकुड़ के आवेदन के आधार पर दिनांक 21.09.2024 की संध्या में आवेदक के भाई

मुकलेश शेख की मारपीट कर हत्या कर देने के आरोप में दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त मंजारूल शेख पाकुड़ (मु०) थाना काण्ड संख्या 122/2023, दिनांक 09.06.2023, धारा 147/148/149/341/307/354बी/379/504/506 भा0द0वि0 में भी वांछित है।