इस वक्त की सबसे बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर कानपुर से आ रही है, जहाँ चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियाँ शामिल हैं। ये आग इतनी भयानक थी कि पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की 50 से अधिक गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आसपास की इमारतों को भी एहतियात के तौर पर खाली कराया गया। अभी भी मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में

अवैध रूप से जूते की फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जिससे शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर अवैध निर्माण और लापरवाहियों की पोल खोल दी है। हम आपसे अपील करते हैं कि ऐसे किसी भी अवैध या असुरक्षित निर्माण की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।