बिहार के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, क्योंकि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का भव्य शुभारंभ पटना में हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आयोजन का उद्घाटन वीडियो संदेश के माध्यम से किया।खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन इस बार बिहार को मिला है — और ये राज्य के लिए गर्व की बात है। शुभारंभ समारोह पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें राज्य सरकार के प्रतिनिधियों, अधिकारियों और देशभर से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।उद्घाटन समारोह में जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशभर से आए खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस बार ये खेल प्रतियोगिताएं बिहार के 5 जिलों – पटना, गया, नालंदा (राजगीर), भागलपुर और बेगूसराय – में आयोजित की जा रही हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच देने की दिशा में बड़ा कदम है। इसके जरिए खेलों की बुनियादी ढांचे को मज़बूती मिलेगी और नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगी।तो बिहार अब सिर्फ शिक्षा और संस्कृति ही नहीं, बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी अपनी पहचान मजबूत करने की ओर बढ़ रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन न सिर्फ एक इवेंट है, बल्कि बिहार के युवाओं के भविष्य में निवेश है।