मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवारीटांड धसका पट्टी 7 पेंच में अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा निकासी को लेकर बीसीसीएल कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के बाद मामला गरमा गया। मार पीट हुई घटना के बाद पीड़ित कर्मचारियों ने थाना में FIR दर्ज कराया। जिसके बाद शनिवार की सुबह बीसीसीएल एरिया 1 प्रबंधन ने अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई की। वही प्रबंधन की ओर से अवैध कोयला मुहाने की भराई का कार्य शुरू कराया गया। इस कार्रवाई में पीसी मशीन, डोजर, भोलबो,

जेसीबी और हॉलपैक जैसी भारी मशीनों का उपयोग किया गया। मौके पर बीसीसीएल एरिया-1 के परियोजना पदाधिकारी काजल सरकार, मधुबन थाना के एसआई एन.के. लकरा, सीआईएसएफ एरिया-1 पोस्ट के इंस्पेक्टर और कमांडेंट आर. परमार पूरे पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।