पाकुड़ नया वल्लभपुर मे कई वर्षो से परिवार से बिछड़क़र रह रहे एक पराश्रित इंसान को मानवता का परिचय देते हुए इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक त्यौहार मे नहला धुलाकर नया कपड़ा, सैण्डल खाना आदि का व्यवस्था करके दिया जाता है। इंसानियत फाउंडेशन सचिव बानिज शेख ने कहा कि संस्था द्वारा सभी जाति धर्मों के

लोगों क़ो निस्वार्थ भाव से रक्तदान, राशन वितरण, कपड़ा वितरण, असहाय लोगों क़ो दवा खरीदने के लिए राशि दान किया जाता है। मौक़े पर सेताब शेख, काबिजुल शेख, मुसलोद्दीन शेख, असिकुल शेख, केबलू साहा, राजीव मंडल, हाजी अब्दुल रहीम, मोसराफ शेख, आदि लोग मौजूद रहे |