बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित सामाजिक संगठन प्रयास इंडिया ने रविवार, 4 मई 2025 को आर्य समाज मैदान, सिंदरी में अपने वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम “रेनबो ’25” का भव्य आयोजन किया। इस वर्ष का थीम “परिवर्तन के पंख – सीखें, खेलें, रचें, प्रेरित करें” था, जो शिक्षा, कल्पना और सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से सकारात्मक बदलाव का उत्सव था। इस कार्यक्रम में बीआईटी सिंदरी के छात्र एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक लोक नृत्य, समकालीन कोरियोग्राफी, संगीतमय प्रस्तुतियां और नाट्य मंचन जैसे विविध सांस्कृतिक आयोजनों ने दर्शकों का मन मोह लिया। खासतौर पर आत्म-विकास और सामुदायिक सशक्तिकरण जैसे विषयों पर आधारित नाटक को दर्शकों से विशेष सराहना मिली, जिसने सामाजिक सरोकार की गूढ़ बातों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रयास इंडिया द्वारा बच्चों की कलाकृतियों, शिल्प और मॉडलों की एक सुंदर प्रदर्शनी भी लगाई गई, जो उनकी रचनात्मकता और सीखने की क्षमता को दर्शाती थी।

कार्यक्रम के समापन पर सभी छः दिवसीय गतिविधियों एवं ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पूर्व स्वयंसेवक दीपक सर एवं मंटू सर द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दीपक सर एवं अन्य पूर्व स्वयंसेवकों ने प्रयास इंडिया के सामाजिक योगदान की सराहना की और युवाओं से राष्ट्र-निर्माण की दिशा में सक्रिय भागीदारी की अपील की। रेनबो ’25 के सफल आयोजन पर प्रयास इंडिया ने सभी प्रायोजकों, स्वयंसेवकों, गणमान्य अतिथियों एवं स्थानीय समुदाय के प्रति आभार प्रकट किया। यह आयोजन प्रयास के मिशन – परिवर्तन को प्रेरित करना, नई प्रतिभाओं को पोषित करना और सामाजिक चेतना को प्रबल बनाना – को और भी मजबूत बनाता है।