आज चुनाव द्वारा बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें बाल भारती में प्रधानमंत्री के पद पर तनय नंदन, रिशु कुमार, मोनू कुमार और दीपक कुमार तथा कन्या भारती में सोनिका कुमारी, अर्चना कुमारी, श्वेता कुमारी एवं सेजल भारती ने अपनी उम्मीदवारी पेश की और अपने भाग्य को आजमाया। जिसमें बाल भारती में कांटे की टक्कर की मुकाबले में नवम के भैया मोनू कुमार ने दशम के भैया तनय नंदन को मात्र एक मत से पराजित कर प्रधानमंत्री बने। भैया मोनू कुमार को 36 मत प्राप्त हुए जबकि भैया तनय नंदन को 35 मत प्राप्त हुए। अन्य उम्मीदवारों में भैया रिशु कुमार को 11 मत और भैया दीपक कुमार को 31 मत प्राप्त हुआ। बहनों में श्वेता कुमारी ने एक तरफा मुकाबले में 25 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सेजल भारती को 8 मतों से पराजित किया। अन्य उम्मीदवारों में बहन सोनिका राज को तेरह मत और बहन अर्चना कुमारी को 6 मत प्राप्त हुआ।

इसके बाद विजय उम्मीदवारों के बीच 12 परिषदों का गठन हुआ एवं जल, स्वच्छता, बागवानी, खोया पाया, स्वास्थ्य, जयंती आदि 17 विभागों को मंत्रियों के बीच बांटा गया। अब निर्वाचित भैया बहनों का 9 मई को शपथ ग्रहण कराया जाएगा और उनके विभागों का उत्तरदायित्व उन्हें दिया जाएगा।इस चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्षता पूर्वक, शांतिपूर्ण तरीके से एवं अपराध मुक्त वातावरण में सफल आयोजन कराने में कन्या भारती प्रमुख एवं चुनावी प्रक्रिया के मुख्य पर्यवेक्षक अल्पना सिन्हा एवं सहयोगी राजकुमार सिंह तथा शिव शरण ठाकुर की महती भूमिका रही। मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने विजय उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से भैया बहनों में प्रति स्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है और समाज सेवा करने का भाव भी उत्पन्न होता है। जिससे भैया बहन अपने उत्तरदायित्व को अच्छी तरह समझ पाते हैं और उसका पूर्ण निर्वहन भी करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु- भगिनी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।