बोकारो समेत पूरे झारखंड में हालात बेहद चिंताजनक हैं। बीएसएल एरिया में संदिग्ध ‘बांग्लादेशी’ नागरिक अस्थायी ढांचों में बसते जा रहे हैं, जिससे न केवल सुरक्षा बल्कि प्रशासनिक तंत्र पर भी गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। शनिवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान बीएसएल के डीजीएम (सुरक्षा) कर्नल शेखावत ने भी इस बढ़ते खतरे पर चिंता जताई।

उनके शब्दों में साफ़ है कि हालात काबू से बाहर हो रहे हैं। JMM-CONGRESS-RJD की वोट बैंक की राजनीति ने झारखंड को असुरक्षा, अव्यवस्था और अंधकार की ओर धकेल दिया है। यह माटी, यह रोटी, यह पहचान — कोई सौदा नहीं है। इतिहास गवाह रहेगा, जो झारखंड के अस्तित्व से खिलवाड़ करेगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा।