आसनसोल के उमारानी गोराई बालिका विद्यालय की छात्रा थैबी मुखोपाध्याय ने माध्यमिक परीक्षा में 674 अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। लेकिन यह गौरवमयी उपलब्धि देखने से पहले ही वह इस दुनिया से विदा हो गई। थैबी पिछले महीने 16 तारीख को पीलिया (जॉन्डिस) से ग्रस्त हो गई थी और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परीक्षा के समय ही वह बीमार पड़ गई थी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए दक्षिण भारत ले गए, पर वह बच नहीं सकी।बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही थैबी का परिणाम आने

के बाद एक बार फिर से उसके परिवार, पड़ोस और स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। थैबी के पिता विवेकानंद मुखोपाध्याय पेशे से होम्योपैथिक डॉक्टर हैं। सभी को उम्मीद थी कि थैबी राज्य के टॉप 10 में जगह बनाएगी, लेकिन गंभीर बीमारी के बावजूद परीक्षा देने के कारण वह टॉप 10 में नहीं आ सकी। फिर भी उसने अपने स्कूल में सर्वाधिक अंक हासिल किए।