जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के विरग्राम गांव में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई, जिसमें पति पत्नी ने आपसी झगड़े के बाद ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना में गर्भवती पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में इलाजरत पति ने दम तोड़ दिया।हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।मृतकों की पहचान नूतन देवी (20) और अंकीम यादव (30) के रूप में हुई है। दोनों की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पहले हुई थी और नूतन दो माह की गर्भवती थी। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। झगड़े के बाद उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर ज़हर खा लिया।परिवार के सदस्यों को जब देर रात तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजा तोड़ा गया। दोनों बेहोशी की हालत में पाए गए।

आनन फानन में उन्हें सोनाजोरी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जंगीपुर के बासुमती अस्पताल रेफर किया गया।एंबुलेंस में ले जाते वक्त रास्ते में ही नूतन देवी की मौत हो गई। अंकीम यादव की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।हिरणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। चौकीदार रह चुके मृतका के पिता जगरनाथ यादव ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच तनाव चल रहा था। उन्होंने कहा कि किसी ने कल्पना नहीं की थी कि यह तनाव ऐसी भयावह परिणिति ले लेगा।