पुलिस ने अनाज कालाबाजारी मामले में एक को गिरफ्तार किया दूसरे के लिए चल रही छापामारी पाकुड़ मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 107/2025, दिनांक 29.04.2025, धारा 316(2)/316(5)/318(4)/3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 07 आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के प्रा0अभि0 हैदर अली, पिता इस्माइल शेख, ग्राम खजुरतल्ला, थाना शमसेरगंज, जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है।

यह काण्ड प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, पाकुड़ के प्रतिवेदन के आधार पर सरकारी चावल को कालाबाजारी कर बेचने की नीयत से बंगाल ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के आरोप में दर्ज किया गया है। इस काण्ड में एक टोटो में 06 बोरा में लोड करीब 04 क्विंटल चावल बरामद हुआ है, जिसे विधिवत जप्त किया गया है। काण्ड के दूसरे प्राथमिकी अभियुक्त डीलर मनीरूल हक की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।