
बिहार में जाति जनगणना को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में जाति जनगणना को लेकर एक बड़ा दावा किया, जिस पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद को राजनीतिक सनसनी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि 1994 में नीतीश कुमार ने सदन में जाति जनगणना की मांग की थी। नीरज कुमार ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव का जन्म 1989 में हुआ और उनके उपनाम ‘तरुण यादव’ के नाम पर फुलवरिया में जमीन लिखवाई गई। इस विवाद ने बिहार की राजनीति में नया मोड़ ले लिया है, जहां एक तरफ जाति जनगणना की मांग तेज हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ गए हैं।