झरिया, प्रतिनिधि। झरिया थाना क्षेत्र के चौथाई कुल्ही स्थित शिव मंदिर दो नंबर बंद चानक के समीप एक परिवार को छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया। विरोध करने पर पड़ोसियों ने जमकर मारपीट कर एक साल के बच्चा मारपीट कर घायल कर दिया। सभी का इलाज झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। जबकि एक साल का बच्चा ऋषभ का इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। घटना शनिवार की देर शाम की है। पीड़िता अरुणा देवी ने झरिया थाना में लिखित शिकायत

दी है। अरुणा देवी ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को बहू और बेटियों के साथ घर में बैठे थे। तभी वहीं के रहने वाले मो. सद्दाम घर मे घुसकर बहू और बेटियों को गंदी गंदी फब्तियां कसने लगा। किसी तरह बहू बेटी को अपने घर के अंदर भेज दिया। थोड़ी ही देर बाद मो. समीम अंसारी, मो. महमूद, और उनकी पत्नी और मो. इकबाल, मो. सद्दाम और उनके 10 से 15 लोग लाठी डंडा और भुजाली लेकर घर के अंदर घुसकर मारपीट किया गया चार लोक घायल