उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। घटना के दौरान ब्रिज का एक पिलर अचानक ढह गया, जिससे पूरा स्ट्रक्चर जमीन पर आ गिरा। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर तुरंत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नेशनल

हाईवे अथॉरिटी के तहत ये ब्रिज बन रहा था, और निर्माण कार्य में हुई लापरवाही की आशंका भी जताई जा रही है। ब्रिज गिरने की खबर सुनते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।