आईपीएल 2025 के DC बनाम KKR मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हरा दिया, लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा में रहा एक मजेदार विवाद। मैच के बाद जब खिलाड़ी आपस में बातचीत कर रहे थे, तब दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मज़ाक में दो बार थप्पड़ मार दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू इस हरकत से थोड़े नाराज़ दिखे।

हालांकि यह हल्के-फुल्के अंदाज़ में हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो गई है और फैंस कुलदीप पर नाराज़गी जता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो BCCI से कार्रवाई की मांग तक कर दी है। वहीं मैच की बात करें तो KKR ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए, जवाब में दिल्ली की टीम 190 रन ही बना सकी।