
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। एक तरफ जहां तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर आसमान में बादल भी मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 30 अप्रैल से 4 मई तक दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। साथ ही, पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं राजस्थान और हिमाचल के कुछ हिस्सों में लू और हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार, झारखंड और बंगाल में भी भीषण गर्मी से राहत की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।