बड़ी खबर कैमूर शाहजहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां रामगढ़ थाना क्षेत्र एवं दुर्गावती थाना क्षेत्र की पुलिस ने 1600 लीटर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है एवं एक बाइक एवं एक पिक अप को जब्त किया है, जिस पर जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि शराब को लेकर परिवहन विभाग द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था तभी दुर्गावती थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि यूपी के तरफ से एक पिक अप में शराब लोड कर कैमूर की तरफ ले जाया जा रहा है. इसके बाद दुर्गावती थाना अध्यक्ष द्वारा दलबल के साथ कंस पावर हाउस के पास जाकर वाहन चेकिंग किया जाने लगा इसी दौरान एक सफेद रंग की पिकअप वाहन जिसपर बांस लगा हुआ था. जिसे रोक कर पुलिस द्वारा जांच किया गया तो, उसमें से 119 पेटी 1111 लीटर शराब बरामद किया गया, जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, उनसे पूछताछ में पता चला कि ये लोग यूपी से शराब लोग कर रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलियां कि तरफ जाना था. इसके बाद रामगढ़ थाना को गुप्त सूचना मिला

कि यूपी की तरफ देवरिया की तरफ इनोवा कर से शराब लेकर तस्कर जा रहे हैं इसके बाद अनुमंडल पुलिस पर अधिकारी मोहनिया के निर्देश पर रामगढ़ थाना अध्यक्ष द्वारा दुर्बल के साथ वहां जांच किया जाने लगा तभी एक इनोवा कर तेजी से रामगढ़ बाजार में घुसते दिखाई एवं उसके सामने एक काले रंग का बाइक था जो पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे वहीं भागने क्रम में गाड़ी को खेत में घुसा दिए जहां बाइक सवार एवं इनोवा चालक दोनों गाड़ी खड़ी कर कर खेत से भाग खड़े हुए इसके बाद पुलिस ने इनोवा कर की तलाशी दी तो उसमें से 504 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसे जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है. दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत शाहबाजपुर गांव निवासी मुदित किशोर रावत, एवं वाराणसी जिला के जनसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहुआ गांव निवासी ब्रजेश आर्या बताया जाता है, दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।