बाघमारा अनुमंडल अंतर्गत लोयाबाद थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में कोयले की अवैध खुदाई और तस्करी धड़ल्ले से जारी है, जिससे संसाधनों का नुकसान और कानून व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई

नहीं की जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। थाना परिसर के बाहर प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।