
धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बंगाली ढोडा इलाके में सोमवार को अवैध कोयला कारोबार पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएफ की संयुक्त टीम ने एक आउटसोर्सिंग साइट पर छापेमारी कर अवैध खुदाई को पूरी तरह बंद करा दिया।अवैध रूप से खोले गए माइनिंग मुंहानों को सील किया गया, जिससे स्थानीय अवैध कारोबारी भाग खड़े हुए।बीसीसीएल ने साफ किया कि आगे भी ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।