कैमूर पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा मुस्कान अभियान के तहत खोए हुए 36 मोबाइल को बरामद कर एसपी हरिमोहन शुक्ला के मौजूदगी में लौटाया उनके असली मालिकों को मोबाइल जिसको पाने के बाद मोबाइल मालिकों के चेहरे पर दिखी एक अजीब सी खुशी वाली मुस्कान,मोबाइल मालिकों ने कैमूर पुलिस को कहा धन्यवाद. जिसपर जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र से इन दिनों मोबाइल चोरी की घटना लगातार बढ़ हैं है जिसमें आए दिन रोज ही पीड़ित मोबाइल चोरी का मामला दर्ज करा रहे हैं, जिसको देखते हुए कैमूर पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कई मामलों में खोए हुए 36 मोबाइलों को बरामद

किया गया. उसके बाद उनके वास्तविक मालिकों को 36 मोबाइल को लौटा दिया गया, जिसको पाने के बाद मोबाइल मालिकों ने कैमूर पुलिस को धन्यवाद दिया और खुशी जताया है, मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अगर कही भी रास्ते में आपके साथ चोरी और लुट जैसी घटना घटता है या आपके सामने घटता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे ताकि त्वरित कार्रवाई किया जा सके, अपील हैं कि ऐसे लोगों से सावधान रहें, वहीं इस मौके पर डी आई यू के अधिकारी राहुल कुमार दिनकर, भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एसआई वर्षा कुमारी सहित कई पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।